शारदीय नवरात्रि में भी गढ़कालिका मंदिर के अंदर की नहीं हुई पुताई-कई समय से कर रहा हे प्रशाशन अनदेखी , मंगेश श्रीवास्तव।

उज्जैन। शारदीय नवरात्र में शक्तिपीठों में एक विश्व प्रसिद्ध माता गढ़ कालिका मंदिर में हजारों भक्त नवदुर्गा में दर्शन करने आ रहे हैं लेकिन आज भी कई वर्षों से गढ़ कालिका की दीप मालाओं की जिला प्रशासन द्वारा ना तो रंगाई की गई ना पुताई की गई साथ ही कई बार एस.डी.एम साहब से शिकायत करने के बावजूद आज दिनांक तक भी वहां पर लगा वाटर कूलर खराब है और टूटा फूटा है कभी भी किसी भी भक्तों को पानी पीने के वक्त पर वहां पर वाटरकूलर का टूटा हुआ भाग लगकर दुर्घटना का शिकार हो सकता है साथ ही हर वर्ष अनुसार इस वर्ष भी माता गढ़ कालिका की मंदिर की पुताई जो होनी थी वह पुताई जिला प्रशासन द्वारा नहीं की गई केवल बाहर से पोत दिया गया। साथ ही शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ हमारा विश्व प्रसिद्ध माँ गढ़ कालिका का मंदिर है यहां पर देश-विदेश एवं शहर से भी श्रद्धालु आते हैं लेकिन जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण आज हमें जो मंदिर के प्रांगण में देखने को मिल रही है यह एक शर्मनाक घटना है साथ ही यहां पर मंदिर से लाखों रुपए का दान आता है फिर भी मंदिर की देखरेख एवं कहीं ना कहीं दीप मालाओं से लेकर वाटर कूलर एवं मंदिर की अंदर से ना बाहर से इस बार जिला प्रशासन ने पुताई कराई जिसकी हम भक्तगण घोर निंदा करते हैं साल में नवदुर्गा का जो त्यौहार है माता का वह हिंदुओं की आस्था का बड़ा केंद्र है फिर भी इस प्रकार की अनदेखी दुखदाई है चैत्र मास की क्षेत्र में यह बात यहां आ रहा है भक्ति मां गढ़ कालिका के भक्त मंगेश श्रीवास्तव कही बात मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन सामने रखी हे और साथ ही यह भी आग्रह किया की देवी मंदिर तक पहुंच मार्ग गढ़ कालिका की पिछले वाला जो गढ़ कालिका का रोड वहां पर लाइट एवं सड़क दोनों ही खराब है और वहां पर भक्तों को यहां तक आने में बड़ी ही आसुविधा हो रही है नगर निगम इसे तुरंत लाइट एवं सड़क की मरम्मत कर लाइट चालू करवाये । मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा की गई बेरिकेटिंग भी परिक्रमा करने में परेशानी का कारण बन रही है। भक्तों ने इस बेरिकेटिंग को हटाने की मांग की है।