उज्जैन। निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह द्वारा सोमवार रात्री को केडी गेट ईमली तीराह तक चौड़ीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ठेकेदार एवं निगम के इंजिनियरों के साथ प्रचलित निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति पर चर्चा की। कुछ स्थानों पर जल भराव की स्थिति एवं किचड देख कर निगम आयुक्त ने सख्त नाराजगी प्रकट की और ठेकेदारों से कहा कि इस स्थिति को तत्काल दो-तीन दिन में बेहतर करें।
निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि नाली निर्माण का जो कार्य धीमी गती से चल रहा है उसकी गती मे वृद्धि करते हुए शेष कार्य को अविलम्ब पूर्ण करे अन्यथा आपके विरूद्ध ब्लेक लिस्टेड किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। सड़क निर्माण कार्य को भी अविलम्ब पूर्ण कराया जाए। केडी गेट से ईमली तिराह तक साईड की जो गलिया है जैसे जगदीश गली अन्य गलीयां है उन गलीयों में आवागमन को तत्काल सुगम किया जाए। मुख्यमार्ग से मिलने वाली जो गलीयों है उनके बिच में जो नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है उससे आवागमन में नागरिकों को किसी प्रकार की कठिनाई ना हो उन कठिनाईयों को तत्काल दूर किया जाए।
निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि पोल शिफ्टिंग एवं स्थापित किये जाने का जो कार्य है उसे भी गती दी जाए। पोल शिफ्टिंग एवं स्थापना के मार्ग में जो गैलरियां आ रही है उन्हें हाथों-हाथ तोडते चले इसके अतिरिक्त भी जो गैलरियां स्वीकृत मानचित्र के विपरित बनी हैं उन्हें हटाने की कार्यवाही कर करते चले ताकि पोल शिफ्टिंग एवं स्थापना कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो। कुछ स्थानों पर ठेकेदार द्वारा खुदाई तो कर दी गई है किन्तु वहां पर भराव नही किया गया है एवं फुटपाथ एवं नाली निर्माण नहीं किया गया है जिससे जल भराव की स्थिाती उत्पन्न हो गई है निगम आयुक्त ने सख्त नाराजगी व्यक्त की एवं कहा कि इस कार्य को तत्काल करते हुए जलभराव की स्थिाति खत्म की जाए।
निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि अब और विलंब किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ठेकेदार संसाधन और अतिरिक्त टीम तैनात करें तथा बिना किसी विलंब के कार्य को पूर्ण कराया जाए।