मुख्यमंत्री मोहनजी यादव ने खुले में मांस विक्रय पर लगाया प्रतिबंध , धार्मिक नगरी उज्जैनी के रहवासियों ने यह फैसला स्वागत योग्य बताया- मंगेश श्रीवास्तव।

उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी संस्कृति प्रकोष्ठ के नगर जिला मीडिया प्रभारी मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज हम सबके उज्जैन के गौरव आदरणीय प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन जी यादव साहब ने आज हम सब का सपना जो कई लंबे समय से अधूरा था और हम अवंतिका नगरी वास यह मांग भी कर रहे थे कि यहां पर उज्जैन नगरी एक धार्मिक नगरी है वहीं बाबा महाकालेश्वर विश्व प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों में से सबसे सर्वशक्तिमान और सबसे ज्यादा यहां पर ही पूरे हिंदुस्तान से ही नहीं विश्व से भी यहां पर धार्मिक नगरी होने के वजह से यहां पर धर्म प्राण जनता श्रद्धालु बड़े दूर-दूर से आते हैं पर यहां पर जो कई लंबे समय से सभी हिंदूवादी संगठनों ने और साथ ही उज्जैन नगरी के धर्म प्राण जनता ने भी कई बार ज्ञापन और मीडिया के माध्यम से यह बात की थी कि जो खुले में मांस बिक रहा है उसे प्रबंध करना चाहिए आज हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन जी यादव मामा साहब ने यह पहले ही मीटिंग पहले ही कैबिनेट में जो यह प्रस्ताव पास किया है उसके लिए उज्जैन नगरी एवं धार्मिक नगरी के देवासियों ने हमारे उज्जैन का गौरव तो मान बढ़ाया ही साथ ही यह एक निर्णय भी बहुत हीबहुत अच्छा निर्णय है जो खुले में मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है यह बात भारतीय जनता पार्टी के नगर जिला सहसंयोजक संस्कृति प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी मंगेश श्रीवास्तव ने कही साथ ही आज उज्जैन नगरी के धर्मपालन जनता ने भी यह माना कि आज यह जो डॉक्टर मोहन जी यादव साहब का जो फर्स्ट केबिनेट का निर्णय रहा वह एक स्वागत योग फैसला है साथ ही यह फैसला उज्जैन को धार्मिक नगरी की ओर और बढ़ता है और साथ ही या फैसला एक स्वागत पूर्ण फैसला है
सीएम डॉ. मोहन यादव द्वारा पहली कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिये गये।
खुले में मांस नही बिकेगा,इसके लिए पूरा अमल हो।
पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का नामकरण ,राज्य सरकार का डीजी लॉकर बनेगा, आदतन अपराधियो की जमानत रद्द कर बड़ी कार्यवाहियां हो।
हर जिले में एक्सीलेंस कॉलेज बनेगा।
तेंदूपत्ता संग्रहन की सीमा 4000 प्रति बोरा की गई।
अब प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री के साथ ही नामान्तरण होगा। सभी फ़ैसले स्वागत योग्य हैं।