उज्जैन।नगर पालिक निगम द्वारा कार्तिक मेला क्षेत्र अंतर्गत अस्थाई दुकानें एवं झूले हेतु भुमि का आवंटन ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है। किन्तु कतिपय लोगो द्वारा आवंटन के बिना दुकानें एवं झुले लगा लिए थे जिन्हे हटाने की कार्यवाही नगर निगम रिमूव्हल गैंग द्वारा मंगलवार को की गई।
कार्तिक मेला क्षेत्र के व्यापारियों द्वारा निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह को शिकायत की गई थी कि मेला क्षेत्र में नगर निगम द्वारा दुकानदार एवं व्यापारियों को दुकानों का आवंटन किया गया है किन्तु कुछ व्यापारियों द्वारा बिना अनुमति के दुकान एवं झूले लगाए गए है। नगर निगम आयुक्त द्वारा प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी को बिना आवंटन के लगी दुकाने, झुले तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए जिसके क्रम में नगर निगम रिमूवल गैंग प्रभारी श्री गोपाल बोयत एवं मोनू थानवर द्वारा मेले क्षैत्र से बिना आवंटन के लगी 10 दुकाने एवं झूले हटाने की कार्यवाही की गई।
मास मटन की दुकानों पर कार्यवाही जारी।
उज्जैन: नगर निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह के निर्देश अनुसार मंगलवार को उपायुक्त श्री संजय गुप्ता द्वारा वार्ड क्रमांक 16, 19 एवं केडी गेट चौराहा पर मांस, मटन की दुकानों से सामग्री जप्त करते हुए ताले लगाने की कार्यवाही की गई साथ ही दुकानों के बोर्ड भी हटाए गए। इसी प्रकार झोन क्र 01, वार्ड 08, ग्यास के बाड़े में कार्यवाही के दौरान विवाद के बीच अकील मटन वाले की दुकान पर ताला लगवाया गया।
उक्त कार्यवाही स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, श्री मोहित मिश्रा, स्वास्थ्य निरीक्षक एवं नगर निगम गैंग द्वारा की गई।