उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार डोल ग्यारस पर फूलडोल निकालने वाले समाज, संस्था, संचालकों एवं अखाड़ों के खलिफाओं का सम्मान समारोह का आयोजन 31 दिसम्बर बैरवा दिवस पर आयोजित किया जाता है। इस क्रम में अनुदान हेतु 23 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित हैं।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सम्मान समारोह और अनुदान इत्यादि की कार्यवाही परम्परानुसार की जाए।
इस तारतम्य में सूचित किया जाता है कि परम्परागत रूप से जिन समाज, संस्था, संचालकों एवं अखाड़ों के खलिफाओं को निगम द्वारा अनुदान उपलब्ध कराया जाता है ऐसे पात्र अखाड़े, संगठन, झांकी आयोजन के फोटो इत्यादि संलग्न करते हुए अपने लेटर हेड पर 23 दिसम्बर तक नगर निगम जनसंपर्क विभाग में अपने आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं