03 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
चोरी गया ट्रैक्टर कीमती करीब 2,25,000 रू का बरामद।
उज्जैन। थाना घट्टिया पुलिस को क्षेत्र में हुई चोरी के प्रकरण का खुलासा कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार करने व चोरी गए ट्रैक्टर को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 25.10.19 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की दिनांक 24.07.23 के शाम को मेरा ट्रैक्टर महिंद्रा 275 DI क्रमांक MP 70 A 1242 मय ट्रॉली के घर के सामने खड़ा किया था जो सुबह नहीं मिला कोई अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर मय ट्रॉली के चुरा कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर से थाना घट्टिया पर अपराध क्रमांक 479/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में टीम द्वारा अथक प्रयास कर मुखबिर पाबंद किए गए व आज दिनांक 21.12.23 को मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर गठित टीम द्वारा ग्राम कडछली से आरोपी सीताराम निवासी ग्राम कड़छली थाना नरवर के घर से चोरी गया महिन्द्रा टैक्टर MP 70 A 1242 जप्त किया गया बाद आरोपी की निशादेही से सहयोगी आरोपीगण दिनेश निवासी सिलारखेडी थाना नरवर, अब्दुल रज्जाक निवासी ग्राम नरवर को भी गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 411 भादवि का मुल्जीम बनाया गया। प्रकरण मे अन्य आरोपी आशिक निवासी नरवर की तलाश जारी होकर विवेचना जारी है।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री आनंद भाबोर, उनि राजेश कलमी, सउनि लोकेन्द्रसिंह, प्र.आर. 1702 राजेन्द्र राठौर, सैनिक 422 मोहनदास, सैनिक 400 कमल बंजारा की मुख्य भूमिका रही।