मुख्यमंत्री डॉ.यादव उज्जैन पहुंचे, हेलीपैड पर भव्य स्वागत किया गया।


उज्जैन । प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव शनिवार को उज्जैन पहुंचे। इस अवसर पर हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्पगुच्छ और पुष्पमाला भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। इस दौरान उज्जैन उत्तर के विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, घट्टिया के विधायक श्री सतीश मालवीय, नागदा-खाचरौद के विधायक श्री तेजबहादुर सिंह चौहान, बड़नगर के विधायक श्री जितेंद्र सिंह पंड्या, आलोट के विधायक श्री चिंतामणि मालवीय, महापौर श्री मुकेश टटवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला कुंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती शिवानी कुंवर, पूर्व विधायक श्री बहादुर सिंह चौहान, यूडीए अध्यक्ष श्री श्याम बंसल, श्री संजय अग्रवाल, श्री विवेक जोशी, श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला, श्री विशाल राजोरिया, श्री राजेंद्र भारती, श्री विजय चौधरी अन्य गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे