स्वछता में मध्यप्रदेश देश मे नम्बर वन ,डॉ. मोहन यादव।


मुख्यमंत्री के आतिथ्य में हुआ स्वच्छता श्रमदान एवं पौधा रोपण।
उज्जैन। नगर पालिक निगम द्वारा किये जा रहे विभिन्न प्रयासों के तारतम्य में शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आतिथ्य में अटल अनुभूति उद्यान में स्वच्छ शनिवार का आयोजन किया गया इस तारतम्य में मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा अटल अनुभूति परिसर में श्रमदान कर परिसर की सफाई की गई एवं यादगार के रूप में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गये।
मा. मुख्यमंत्री जी द्वारा अपने सम्बोधन में उज्जैन के नागरिकों से आव्हान किया कि मध्यप्रदेश इंदौर के माध्यम से देश मे नम्बर वन रहा है, अब हमें प्रयास करना है कि उज्जैन के माध्यम से मध्यप्रदेश को देश मे नम्बर वन बनाएं।
मा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिंहस्थ महापर्व के क्रम में हमारी अपनी तैयारियां शुरू हो गई हैं । मैं उज्जैन के वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवियों, विभिन्न दलों, संस्था, संगठनों के पदाधिकारियों इत्यदि से चाहूंगा कि वे सिंहस्थ महापर्व के क्रम में अपने सुझाव सरकार को दें ताकि हम उनसे मार्गदर्शन प्राप्त कर बेहतर से बेहतर योजनायें बना सकें। आपने कहा कि कोई किसी भी दल या संगठन का हो हम सब इस देश के, प्रदेश के नागरिक हैं। हमे प्रदेश के विकास के लिये प्रयास करना है।
नगर निगम द्वारा स्वच्छ शनिवार अंतर्गत बहुत अच्छी व्यवस्था की गई। स्वच्छता श्रमदान, पौधेरोपण कार्यक्रम के लिये जो व्यवस्था की गई यह बहुत ही सरहानीय है। नगर निगम की पूरी टीम को मा.मुख्यमंत्री जी द्वारा बधाई दी गई। अंत मे मा.मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वच्छता की शपथ उपस्थित जनों को दिलाई गई।
इस अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन कलुहेड़ा, श्री सतीश मालवीय, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, ग्रमीण अध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरमुण्डल, एमआईसी सदस्य श्री शिवेन्द्र तिवारी, श्री रजत मेहता, श्री सत्यनारायण चौहान, श्री प्रकाश शर्मा, श्री कैलाश प्रजापत, श्री अनिल गुप्ता, श्री जितेंद्र कुवाल, डॉ. योगेश्वरी राठौर, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाबूलाल वाघेला सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे कर्यक्रम का संचालन संजय अग्रवाल द्वारा किया गया।