एक माह बंद रहेगा फल मंडी से अंकपात की तरफ का मार्ग

उज्जैन। फल मंडी से अंकपात मार्ग की तरफ जाने वाला मार्ग सीवरेज कार्य हेतु दिनांक 24 दिसंबर 2023 से 22 जनवरी तक 30 दिन के लिये बंद रहेगा। परिवर्तन मार्ग फल मंडी से मोहन नगर होते हुए ईदगाह से अंकपात की तरफ रहेगा।