उज्जैन।वार्ड क्रमांक 4 अंतर्गत तिरुपति धाम स्थित श्री त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर बगीचे का सौंदर्यीकरण कार्य निगम अध्यक्ष मद से राशि रूपये 10 लाख की लागत से किया जाएगा। सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन शुक्रवार को विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती बबीता घनश्याम गौड़ द्वारा किया गया।
तिरुपति धाम स्थित श्री त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर के आसपास के रहवासियों की मांग थी कि उद्यान के सौन्दर्यीकरण के साथ ही बाउण्ड्रीबाल निर्माण, पेवर ब्लॉक एवं अन्य आवश्यक संधारण कार्य की आवश्यकता है क्षैत्रीय पार्षद श्रीमती बविता घनश्याम गौड़ द्वारा रहवासियों की मांग से निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव को अवगत करवाया गया था। निगम अध्यक्ष द्वारा उक्त सौंदर्यीकरण कार्य निगम अध्यक्ष मद से राशि रूपये 10 लाख से करने की स्वीकृती दी गई एवं शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, पार्षद श्रीमती राखी कड़ेल, पुर्व पार्षद विनिता शर्मा एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।