उज्जैन । शहर के समुचित विकास एवं आगामी सिंहस्थ को दृष्टिगत रखते हुए सभी छः झोन कार्यालयोें से निर्माण कार्यो जिनकी शहर में आवश्यकता है के प्रस्ताव वार्षिक बजट हेतु तैयार किये जाना चाहिए।
यह बात लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग प्रभारी श्री शिवेन्द्र तिवारी ने उनके कक्ष में बधवार को आयोजित बजट बैठक में कही। अधिक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलिया की उपस्थिति में आयोजित बैठक में शहर के सर्वागिण विकास पर चर्चा करते हुए शहर के प्रमुख चौराहों के उन्नयन एवं विकास कार्य हेतु रूपये 10 करोड़ का प्रावधान करने की आवश्यकता बताई।
बैठक में इंदिरा नगर नाले के समीप बन रहे सुलभ शौचालय भविष्य में सड़क चौड़ीकरण की जद में आने की आशंका के चलते सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने तथा शहर के मूलभूत सुविधाएं सुलभ कराने के प्रस्ताव तैयार करने शहर में जनसहायता केन्द्र बनाने हेतु दो-दो लाख रूपये का प्रावधान करने, कम्यूनिटी हॉल के उन्नयन एवं नव निर्माण के प्रस्ताव तैयार किये जाने, दौलतगंज खाद्य ठीये पर बने मार्केट के स्थान पर झोन क्रमांक 03 कार्यालय भवन प्रस्तावित करने, झोन कार्यालय 04 में स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यलय को मुख्य कार्यालय छत्रपति शिावजी भवन में स्थानंतरित कर दशहरा मैदान झोन कार्यालय को व्यवस्थीत स्वरूप में करने शहर में स्थित नगर निगम के भवनों का समुचित रख रखाव किये जाने, शहर में स्थित रोटरीयों का उपयोग प्रदर्शन, विज्ञापन हेतु करने, डामर प्लांट के लिए बजट में प्रावधान करने तथा आवश्यक संसाधन क्रय करने, राणोजी की छत्री पर शेड निर्माण करने के प्रस्ताव तैयार करने, समस्त छः झोन अन्तर्गत एक-एक आदर्श उद्यान बनाए जाने पर विचार विमर्श कर नियमानुसार कार्यवाही हेतु कहा गया।
बैठक में झोनल अधिकारी श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव, श्री डी.एस. परिहार, श्री मनोज राजवानी, श्री हर्ष जैन, सहायक यंत्री उद्यान श्री आदित्य शर्मा, उपयंत्री श्री राजेन्द्र रावत सहीत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।