उज्जैन महापौर श्री मुकेश टटवाल बुधवार को आकस्मिक रूप से आगर रोड़ स्थित फायर ब्रिगेड भवन पहुंचे और वहां स्थित 25 क्वार्टर्स का निरीक्षण करते हुए उनसे संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
महापौर ने विभिन्न क्वार्टर्स के बाहर, परिसर में और छत पर विभिन्न स्थानों पर गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि संबंधितों को सूचना पत्र जारी किए जा कर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा जिन क्वार्टर्स के बाहर, आस-पास तथा छत पर गंदगी पाई जाए उनके विरूद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाए।
आप ने निर्देशित किया कि इस परिसर में स्थित क्वार्टर्स किन कर्मचारियों को आवंटित किए गए हैं तथा इनमें कौन निवास कर रहा है इसका भौतिक सत्यापन किया जाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
महापौर श्री मुकेश टटवाल ने यह भी निर्देशित किया कि नगर निगम के समस्त भवनों और परिसरों में पर्याप्त सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि किसी के द्वारा ना की जाए। यदि कोई अनैतिक गतिविधि पाई जाती है तो उसके विरूद्ध नियामनुसार कार्यवाही करते हुए क्वार्टर आवंटन रद्द किया जाए।
निरीक्षण के समय एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, श्री प्रकाश शर्मा, पार्षद श्री गजेन्द्र हिरवे, कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर, जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निजा़मी सम्मिलित रहे।