उज्जैन।उज्जैन आई.टी. सेल प्रभारी ने बताया हे की शिकायतकर्ता अमजद खान पिता हुसेन निवासी दिलदार पुरा महिदपुर सिटी उज्जैन जो कि फ्रेबिकेशऩ का काम करते है, उनके मोबाईल में उनके भाई द्वारा आनलाईन गेम खेलने के लिये एक गेमिंग एप डाउन लोड किया गया था जिसके बाद शिकायतकर्ता के बैक खाते से दिंनाक 27/07/2023 को दो बार में एक ही दिन 20,000/- रुपये कुल 40,000/- रुपये आनलाईन ट्रांसफर हो गये थे । जिसका पता शिकायतकर्ता को अगले दिन चला , तब उसके द्वारा आय.टी सेल उज्जैन सम्पर्क करने पर उसको तत्काल सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी गयी और आयटी सेल में शिकायत करने का बोला गया ।
2. शिकायतकर्ता मेहरबान यादव पिता भरतलाल निवासी बडनगर उज्जैन जो कि फ्रार्मिग एग्रीकल्चर का काम करते है, उनके मोबाईल में उन्होने आनलाईन गेम खेलने के लिये एक गेमिंग एप डाउन लोड किया गया था जिसके बाद शिकायतकर्ता के बैक खाते से दिंनाक 24/07/2023 को 500/- रुपये आनलाईन ट्रांसफर हो गये थे । जिसका तत्कला पता चलने पर उसके द्वारा आयटी सेल उज्जैन सम्पर्क करने पर उसको तत्काल सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाने की सलाह दी गयी और आय.टी सेल में शिकायत करने का बोला गया ।
सायबर हेल्प लाईन नंबर पर शिकायत दर्ज होने के उपरांत मर्चेन्ट/गेटवे के नोडल अकाउट पर दोनो की राशि होल्ड होने के पश्चात आई.टी सेल द्वारा उनसे समन्वय स्थापित कर शिकायतकर्ताओ के बैक खाते में राशि 40,000/- रुपये एवं 500/- रुपये कुल 40,500/- रुपये रिफंड करवाये गये।
उक्त सराहनीय कार्य में आई.टी सेल उज्जैन के सउनि राम बाजपेई, आर. प्रिंस छाबडा,नितिन सिसोदिया, म.आर.सूर्यांशी चौहान,रागिनी पाण्डेय,पुजा परमार की भुमिका रही।
🚨 उज्जैन पुलिस द्वारा जनहित में जारी ध्यान रखने योग्य बाते। 🚨
1. यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का वित्तीय/सायबर धोखाधडी होती हैतो तत्काल सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर काँल करे या सायबर हेल्प लाईन पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करावे ।
2. गेमिंग/बैटिंग एप अपने मोबाईल में डाउनलोड करते समय बैक खाते से लिंक मोबाईल नंबर की सिम उस मोबाईल हेंडसेट में नही होना चाहिये । 3. बच्चो को अपना मोबाईल हेंडसेट देते समय ध्यान रखे कि बच्चा गेंमिग एप डाउन लोड कर गेम खेल रहा या बैटिंग एप डाउनलोड कर रहा ।
4. गेम खेलते समय आई हुयी लिंक पर क्लिक ना करे और ना ही उसके चैट बाक्स में गेम जितने की ट्रिक बताने वाले चैट पर विश्वास करके उनके द्वार बताये गये प्रोसेस को फाँलो करे । 5.
गेम खेलते समय आये हुये पाँप-अप/विंडो पर क्रेडिट/डेबिट-कार्ड, बैक खाते से संबंधित जानकारी नही भरे और ना ही बैक खाते से लिंक मोबाईल नंबर पर आये हुये ओटीपी को शेयर करे ।
6. गेंमिग/बैटिंग एप डाउन-लोड करते समय मोबाईल के स्टोरेज/कान्टेक्ट का एक्सेस प्रदाय ना करे । 7. सायबर धोखाधडी का शिकार होने पर आई.टी. सेल उज्जैन के सायबर हेल्प लाईन नंबर 7587624914 पर काँल कर शिकायत के संबंध में चर्चा अनुसार कार्यावाही करे ।