उज्जैन।उज्जैन शहर के वर्षों पुराने जल स्त्रोत जिसमे कुएं एवं बावड़ियों की सफाई करवा कर उनका आवश्यक संधारण कार्य कर जाली लगाकर मोटर पंप स्थापित कर दैनिक उपयोग में जल स्त्रोतों को उपयोगी बनाया जाए वही सभी जल स्रोतों की पानी की जांच कराकर जन उपयोगी बनाया जाए जिससे कि वर्षों पुराने शहर की विरासत को सौंदर्यता प्रदान की जा सके।
यह निर्देश महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मंगलवार को जलकार्य समिति सदस्य श्री प्रकाश शर्मा एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों को चर्चा के दौरन दिए गए है।
महापौैर श्री मुकेश टटवाल ने निर्देशित किया कि विनोद मिल, हीरा मिल, पुराना फायर ब्रिगेड, मोदी का चोपड़ा, कालिदास उद्यान की बावड़ी, फ्रीगंज क्षेत्र में ऋषि नगर आदि स्थानों के साथ ही जन प्रतिनिधियों एवं पार्षदों से अपने-अपने वार्डों में अच्छे जल स्रोतों का चयन कर उनकेे सुझाव प्राप्त किए जाए एवं एक वृह्द कार्य योजना तैयार की जाए ताकि चयनित जलस्त्रोतों का आवश्यक संधारण कार्य करवाते हुए उनके पानी की जांच की जाकर उपयोक किया जा सके।
इस दौरान कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर, सहायक यंत्री श्री दिलीप नौधानें सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।