उज्जैन। शहर के वर्षों पुराने जल स्त्रोत जिससे कुए एवं बावड़ियों एवं यह हैंडपंप जो बंद पड़े हैं उनकी सफाई करवा कर है। दैनिक कार्यों कि पूर्ति कर सकते है। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जल प्रकोष्ठ के नगर जिला संयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने नगर निगम उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल एवं उज्जैन पीएचई के जल कार्य समिति प्रकाश शर्मा को एक पत्र लिखकर अवगत कराया कि आज भी ऐसे पुराने कुए एवं बावड़ी हैंडपंप है जो कुछ भूमाफिया और अपने निजी कार्य हेतु सरकारी हैंडपंप का उपयोग कर रहे हैं वही अवैध नल कलेक्शन है जो लेते तो गृह उद्योग के नाम पर वह व्यापार एवं गाड़ी की धुलाई के नाम पर हजारों लीटर पीने योग्य पानी को बर्बाद कर देते हैं। उनमें भी रोक लगे। साथ ही ऐसे कुछ जो कुछ भूमाफिया द्वारा उन्हें बुरकर अपने अपना हक जमा रखा है ऐसे लोगों पर भी जल कार्य समिति सदस्य प्रकाश शर्मा कार्यवाही करवाये। वहीं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जल प्रकोष्ठ के नगर जिला संयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने कहा जल है तो कल है। शहर के वर्षों पुराने जल स्त्रोत जिसमे कुएं एवं बावड़ियों की सफाई करवा कर उनका आवश्यक संधारण कार्य कर जाली लगाकर मोटर पंप स्थापित कर दैनिक उपयोग में जल स्त्रोतों को उपयोगी बनाया जाए वही सभी जल स्रोतों की पानी की जांच कराकर जन उपयोगी बनाया जाए जिससे कि वर्षों पुराने शहर की विरासत को सौंदर्यता प्रदान की जा सके, उज्जैन की धर्म प्राण जनता यह भी प्रण करें कि हम अपने घर के नलों को भी ठीक करा कर व्यर्थ पानी बहने से बचाय हमारा यह भी फर्ज हे की जहां कहि टूटे हुए नल दिखाई दे वह हम खुद उन नलों की मरम्मत करवाकर व्यर्थ पानी बहने से बचाये क्युकी जल हे तो कल हे।