20,000 का इनामी कुख्यात निगरानी शुदा बदमाश छैनू उर्फ यूनुस को क्राइम ब्रांच उज्जैन व थाना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

कई थानों से था फरार, बदमाश के विरुध्द थाना कोतवाली पुलिस ने की रासुका की कार्यवाही।
आरोपी के विरुद्ध उज्जैन जिले के विभिन्न थानों में कुल 52 अपराध हैं पंजीबद्ध।

उज्जैन । पुलिस अधीक्षक  शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने, अपराधो की रोकथाम हेतु समस्त गुंडे, बदमाशो,जिलाबदर आरोपियों को समय–समय चैक करने तथा अपराधिक कृत्य करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध आवश्यक रूप से कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत राठौर ,नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओपी मिश्रा, डी.एस.पी क्राइम श्री योगेश सिंह तोमर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंदी कर कुख्यात बदमाश छैनू उर्फ यूनुस पिता बाबू खां निवासी फाजलपुरा उज्जैन को धरदबोचा गया
उक्त बदमाश को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध एन.एस.ए की कार्यवाही की जाकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन के द्वारा श्रीमान जिलादण्डाधीकारी जिला उज्जैन के कार्यालय पेश किया गया जिलादण्डाधिकारी महोदय द्वारा कुख्यात बदमाश छैनू उर्फ यूनुस का जेल वारंट रासुका के अंतर्गत कैन्दीय जेल भैरवगढ का तैयार किया गया।
उक्त बदमाश के विरुध्द थाना कोतवाली, थाना चिमनगंज, थाना माधवनगर, थाना महाकाल, थाना नीलगंगा, थाना नानाखेडा, थाना जिवाजीगंज में हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती जैसी विभिन्न गंभीर धाराओ में कुल 52 अपराध पंजीबद्ध है व आरोपी के विरुद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की जा चुकी है।
विगत कई दिनो से उक्त बदमाश थाना कोतवाली,थाना माधवनगर थाना चिंमनगंज थाना नीलगंगा के अपराधो में फारार चल रहा था, जिसकी धरपकड़ हेतु वरिष्ठ अधीकारीयों के द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिये ₹20000 के ईनाम की उ‌द्घोषणा के आदेश भी किये गये हैं।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली, क्राइम ब्रांच के उनि प्रतिक यादव, प्र आर 433 कुलदीप भारद्वाज,प्र आर. 349 रूपेश बिड़वान,प्र आर. 600 सोमेंद्र दुबे,आर. 27 बलराम गुर्जर,आर. 1605 गुलशन चौहान,आर. 1793 राहुल पाँचाल का विशेष योगदान रहा ।