शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही 3 वाहन जप्त।

उज्जैन। शराब पीकर वाहन चलाने पर सड़क दुर्घटनाऐं होती है। बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारणों में से एक सबसे बड़ा कारण शराब पीकर वाहन चलाना है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर से यातायात पुलिस टीम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर नियमित रूप से चैकिंग लगाकर वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन चलाते पाया जाने पर वाहन चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 185 के तहत चालान बनाया जा रहा है, दिनांक 20.03.24 को तीन वाहनो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई जिसे न्यायालय में पेश किया जावेगा व वाहन जप्त कर थाना यातायात में खड़े कराये गये है। उक्त वाहनों को न्यायलय द्वारा ही छोड़ा जावेगा। यातायात पुलिस टीम की यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।