इस साल नहीं बनेगा क्षिप्रा के तट पर 26 लाख दियो का गिनीज़ बुक ऑफ वल्ड रिकार्ड ,अचार सहिंता के चलते बदला कार्यक्रम ।

उज्जैन।  9 अप्रैल गुड़ी पड़वा एवं विक्रमोत्सव पर 05 लाख दीप क्षिप्रा के रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट, गुरु नानक घाट के साथ ही अन्य घाटो पर प्रज्जवलीत किए जाएंगे।
  गुड़ी पड़वा एवं विक्रमोत्सव के उपलक्ष्य में इस वर्ष शिव ज्योति अर्पणम् उत्सव अन्तर्गत क्षिप्रा के घाटों पर 26 लाख दीप एक साथ प्रज्जवलित करते हुए एक नया विश्वकीर्तिमान रचा जाना था। किन्तु रिकार्ड दर्ज करने वाली संस्था गिनीज बुक द्वारा यह अवगत करवाया गया कि संस्था की नीति अनुसार लोक सभा निर्वाचन की आचार सहिंता प्रभावशिल होने से संस्था द्वारा भारत में शासकीय, अर्धशासकीय कोई कार्यक्रम नही किये जाएंगे। इसलिए नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि गुड़ी पड़वा विक्रमोत्सव के अवसर पर क्षिप्रा नदी के राम घाट, दत्त अखाड़ा घाट, गुरु नानक घाट के साथ ही अन्य घाट पर हर घर दीपक की तर्ज पर 05 लाख दीप एक साथ प्रज्जवलित किए जाएगें।
नगर पालिक निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा हर घर दीपक कार्यक्रम की तैयारियां प्रारंभ करते हुए दीपोत्सव से संबंधित आवश्यक सामग्रीयों दीपक, बत्ती, मोमबत्ती, तेल, कपुर, किम्ची इत्यादी, टेंट, ब्रांडींग, प्रचार-प्रसार, सजावट इत्यादी की टेंण्डर प्रक्रिया पूर्ण करली गई है, वही घाटों पर भी नगर निगम द्वारा सफाई कार्य, रंगाई-पुताई, पेजवर्क, आवश्यक मरम्मत, संधारण कार्य भी प्रारंभ कर दिए गए है।
लोक सभा निर्वाचन के चलते शिव ज्योति अर्पणम् दीपोत्सव अन्तर्गत 26 लाख दीप क्षिप्रा के घाटों पर एक साथ प्रज्जवलित कर विश्व कीर्तिमान रचे जाने में उपरोक्त कठिनाइयां सामने आई है जिसमें रिकार्ड दर्ज करने वाली संस्था गिनीज बुक की नीति के चलते संस्था के द्वारा भारत में कार्यक्रम नही करना मुख्य है। अतः दीपोत्सव कार्यक्रम का स्वरूप परिवर्तित करते हुए नवीन कर्यक्रम की तैयारियां नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई है