विद्युतमण्डल के कर्मचारियों की लापरवाही से लगी दोना पत्तल के रोल से भरे ट्रक में आग, सात लाख का माल जला ।

उज्जैन। आज दोपहर में करीब बजे मक्सीरोड स्थित उद्योगपुरी में उस समय अफरातफरी मच गई जब विध्युत मंडल के कुछ कर्मचारी वहा लगे ट्रांसफार्मर को सुधारने के लिए वहां खड़े दोना पत्तल से भरे हुए ट्रक के ऊपर चढ़ कर ट्रांसफार्मर पे लगी केबल को सुधारने का प्रयास कर रहे थे की तभी केबल में शॉर्ट सर्किट होने से जिस ट्रक पर कर्मचारी खड़े थे वह ट्रक धू धू करके जलने लगा कर्मचारियों की लापरवाही से सात लाख रु के माल से भरा ट्रक जल गया प्रतक्ष्यदर्शीयो ने बताया की आए दिन मंडल के कर्मचारी ऐसे ही लापरवाही से काम करते हे जिसके कारण किसी भी दिन कोई बड़ा हादसा होने की संभावना बनी रहती हे। विद्युत मंडल को चाहिए की वह अपने कर्मचारियों को सही उपकरण ओर ट्रेनिंग दे जिस से आगे कोई ओर दुर्घटना न हो।