उज्जैन। वर्तमान में जालसाजो द्वारा गुगल पर उज्जैन स्थित महाकालेश्वर भक्त निवास के नाम से हुबहु फर्जी वेबसाईट बनाकर उस पर मोबाईल नंबर और बैक खाते की डिटेल देकर महाकाल दर्शन करने के लिये आने वाले श्रध्दालुओ के साथ महाकालेश्वर भक्त निवास में रुम बुकिग के नाम पर आनलाईन ट्रांसफर करवा कर धोखाधड़ी की जा रही है। जब कोई वयक्ति (विक्टीम) उज्जैन स्थित महाकालेश्वर भक्त निवास में रुकने के लिये आनलाईन बुकिग करने के लिये गुगल पर पर जाता है, तो कभी-कभी वह महाकालेश्वर भक्त निवास के नाम से बनी हुबहु फर्जी वेबसाईट पर चला जाता है और उस पर उपलब्ध मोबाईल नंबर पर सम्पर्क करता है तब जालसाजो द्वारा उसको विश्वास में लेने के लिये विजिटिंग कार्ड व अन्य द्स्तावेज भेज दिये जाते है जिस पर व्यक्ति विश्वास कर वेबसाईट पर उपलब्ध बैक खाते में फोन-पे/गुगल-पे के माध्यम से आनलाईन ट्रांसफर कर देता है, जिसकी फर्जी बिल और रसीद की कापी भी व्यकित को जालसाजो द्वारा भेजी जाती है ।
सावधानियां
1. महाकालेश्वर भक्त निवास की अधिकारिक वेबसाईट https://shrimahakaleshwarbhaktniwas.com/ है ।
2. गुगल पर उपलब्ध महाकालेश्वर भक्त निवास के नाम से बनी वेबसाईट पर केवल मोबाईल नंबर 8878846675 , 8435303740 और व्हाट्स-अप नंबर 8435303740 एवं मेल आयडी msevanyas2015@gmail.com पोस्ट है । इन मोबाईल नंबर पर सम्पर्क करने के बाद बुकिंग कन्फर्म होने के बाद अकाउट नंबर 50200070079350 आयएफएससी कोड HDFC0006986 जो कि महादेव सेवा न्यास/भक्त निवास के नाम से है, में रुपया ट्रांसफर करने का बोला जाता है ।
3. गुगल पर उपलब्ध महाकालेश्वर भक्त निवास के नाम से बनी हुबहु फर्जी वेबसाईट पर मोबाईल नंबर और बैक खाते की भी पोस्ट है जिसके माध्यम से फ्राडस्टर द्वारा धोखाधडी करने के लिये रुम बुकिंग के नाम पर आनलाईन टांसफर करने का बोला जाता है ।
4. वेबसाईट पर डले मोबाईल नंबर व बैक खाते मध्यप्रदेश का ना होकर अन्य राज्यो के है ।
5. यदि आपके साथ किसी भी प्रकार का सायबर फ्रांड / अपराध घटित हो जाता है तो सबसे पहले सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 पर कॉल कर या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करे।
6. आईटी सेल उज्जैन के सायबर हेल्प लाईन नंबर 7587624914 पर कॉल कर शिकायत के संबंध में चर्चा कर बताये अनुसार कार्यवाही करे।
उज्जैन पुलिस द्वारा जनहित में जारी।