वाहन चोर गिरोह उज्जैन पुलिस की गिरफ्त में,आरोपियों के कब्जे से लगभग 10 लाख रूपये की 20 मोटरसाईकिले जप्त।

उज्जैन शहर में हो रही दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गुरुप्रसाद पाराशर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री जयंतसिंह राठौर, के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमती दीपिका शिन्दे, उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में शहर के विभिन्न थाना प्रभारियों एवम् क्राईम की टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। उज्जैन पुलिस को 04 शातिर दो पहिया वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपियों से लगभग 10 लाख रूपये की 20 मोटरसाईकिले जप्त की गई है।

थाना प्रभारी नीलगंगा श्री विवेक कनोडिया की टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों की चैकिंग के दौरान संदेहियों से पूछताछ की गई एवम् उनसे थाना नीलगंगा के अपराध क्रमांक 362/2023 थारा- 379 भादवि में चोरी गई मोटरसाईकल क्रमांक- MP-13-ET-9434 जप्त की गई, आरोपियों के पास चोरी का वाहन मिलने से आरोपियों से अलग अलग टीमें बनाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। आरोपियों द्वारा उज्जैन एवं इन्दौर जिले में वाहन चोरी की घटना घटित करना बताया। टीमों द्वारा अथक प्रयास कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवम् उनसे उज्जैन जिले एवम् इन्दौर के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाईकिले जप्त की गई है। आरोपियों से उज्जैन जिले में वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जप्त शुदा दो पहिया वाहनों की अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये है।

आरोपीगण आदतन शातिर वाहन चोर है, जो दिन एवं रात के समय में देवास जिले से उज्जैन आकर सार्वजनिक स्थल,घरों के बाहर खड़े दो पहिया वाहनों को अपना निशाना बनाते थे। दो पहिया वाहन का लॉक तोड़ने एवम् वायरिंग में छेड़खानी कर गाड़ियों को बिना चाबी के चालू कर शहर एवं देहात के एकांत मागों से होकर वाहनों को ले जाते थे। आरोपीगण वाहन नंबरों के रजिस्ट्रेशन नम्बर, इंजन नम्बर,चेचिस नम्बर में परिवर्तन कर स्वयं भी इसका उपयोग करते एवम् कम दाम में आस पास के क्षेत्र में बेच देते है।

मिथन पिता जगदीश गौदन जाति कंजर उम्र 26 साल निवासी इलियासखेडी थाना पिपलरावा जिला देवास।
बलवत पिता विष्णु हाडा उम्र 23 साल निवासी इलियासखेडी थाना पिपलरावा जिला देवास।
गोविन्द पिता विष्णु ठाठा उम्र 28 साल निवासी इलियासखेती थाना पिपलरावां जिला देवास।
दिलीप पिता दयाराम गुर्जर उम्र 35 साल निवासी-भीलखेड़ी धाना पिपलरायां जिला देवास (वाहन क्रेता)

सराहनीय भूमिका ।

नगर पुलिस अधीक्षक दीपिका शिन्दे, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम योगेश सिंह तोमर, निरीक्षक विवेक कनोडिया, राकेश भारती, नरेन्द्र यादव, कमल निगवाल, हितेश पाटिल, उप निरीक्षक प्रतीक यादव, सुरेन्द्र गरवाल, यादवेन्द्र सिंह परिहार, मनोहर बड़ोदिया, सउनि सुरेन्द्र पवार, दीपक कुमार, प्रधान आरक्षक प्रेम सभरवाल, राहुल कुशवाह, दिग्विजय सिंह, महेश जाट, रूपेश विडवाल, राजपाल चंदेल, अनीश मसूरी, कुलदीप भारद्वाज, सौमेन्द्र दुबे, रबिन्द्र सिंह राठौर, रूस्तम सिंह, प्रमोदकुमार मिश्रा, आरक्षक गुलशन चौहान, राहुल पांचाल बलराम गुर्जर, अंकित चौडान, दीपक दिनकर, महेन्द्र सिंह यादव, दामोदर पटेल, जितेन्द्र शर्मा, आर चालक नीरज कुशवाह, लोकेश प्रजापत की मुख्य भुमिका रही।