थाना महाकाल पुलिस ने अवैध रूप से मादक पदार्थ चरस की तस्करी करते पाए जाने पर 03आरोपी गिफ्तार।

 

▪ कुल 50 ग्राम चरस कीमत क़रीब 20000 /- रुपए एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकल क्र एमपी 41zc 6623 कीमत क़रीब 100000/- रुपए जप्त की गई।
बेचने  आरोपी की तलाश जारी।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा आचार संहिता प्रभावशील होने से अवैध रूप से शराब, मादक पदार्थ व अन्य नशे की सामग्री का परिवहन करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में थाना महाकाल पुलिस को मुखबिर से अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना प्राप्त हुई जिस पर थाना महाकाल पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मुल्लापुरा चौराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान अवैध मादक पदार्थ चरस की तस्करी कर रहे तीनों आरोपियों को धर दबोचा, आरोपियों से कुल 50 ग्राम चरस जप्त की गई जिस पर आरोपियों के विरुध्द अप क्र. 263/24 धारा 8,20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहतअपराध पंजीबद्ध किया गया।

▪जप्त समान।
कुल 50ग्राम चरस किमत क़रीब 20000/- रुपए एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकल क्र एमपी 41 zc 6623 कीमत क़रीब 100000/- रुपए जप्त की गई।

▪सराहनीय भूमिका
नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश मिश्रा, थाना प्रभारी महाकाल श्री अजय वर्मा निरीक्षक श्री भूपेन्द्र सिंह चौहान उपनिरीक्षक श्री हेमन्त सिंह जादौन, सहायक उपनिरीक्षक चन्द्रभान सिंह ,प्रधान आरक्षक राजपाल सिंह यादव आरक्षक भूपेन सिंह चौहान एवं रवि सिंह चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही