शिप्रा तीर्थ परिक्रमा में शामिल होने हेतु घर-घर बांटे आमंत्रण।


उज्जैन। गंगा दशहरा के पावन पर्व पर आज 15 जून शनिवार प्रातः 8 बजे रामघाट से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में निकलने वाली मोक्षदायिनी मां शिप्रा तीर्थ परिक्रमा में शामिल होने हेतु भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ एवं इंदिरा नगर वार्ड 5 के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में बूथ की टीम द्वारा घर-घर जाकर आमंत्रण दिये गये।
मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि सभी को आमंत्रण देकर ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष में आज 15 जून सुबह 8 बजे एवं 16 जून रविवार को प्रातः 6 बजे दत्तअखाडा से प्रारंभ होने वाली शिप्रा तीर्थ परिक्रमा हेतु सभी को आमंत्रित किया गया। आमंत्रण देते हुए मोहिनी राजवानी, विन्नी तेजवानी, मधु चटवानी, लता रोजवानी, लक्ष्मी चेतवानी, हेमलता पांडे, राजकुमारी सेन, शकुंतला सालवी ने अवंतिका नगर की धर्मप्राण जनता से आग्रह किया कि शिप्रा तीर्थ परिक्रमा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ लेवें।