पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल के की पति की हत्या उज्जैन पुलिस ने किया खुलासा ।


घटना में शामिपत्नी ने अपने प्रेमी व अन्य साथी के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा जघन्य अपराध कारित करने वाले आरोपियो की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) डॉ नितेश भार्गव, एस.डी.ओ.पी. महिदपुर श्री सुनील कुमार वनखड़े के मार्गदर्शन में थाना झारड़ा पुलिस टीम को क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा करने में सफलता प्राप्त हुई है।
फरियादी राम सिंह निवासी ग्राम कानाखेडी हम्मा ने रिपोर्ट किया कि मेरी बहू लाडकुंवर मेरे पुत्र तोफान सिंह को रात को कही लेकर चली गई थीं तथा सूचना प्राप्त हुई है कि फरियादी के पुत्र तोफान सिंह को मृत अवस्था में आर.डी. गार्डी अस्पताल उज्जैन से लेकर आ रही हैं। फरियादी को उनके पुत्र की इस प्रकार मृत्यु पर शंका हैं। उक्त शिकायत पर से थाना झारडा पर मर्ग क्रं 18/24 धारा 174 जा.फौ. पंजीबद्ध किया गया।
दौराने जांच सार्ट पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर मृतक की मृत्यु शरीर पर आई चोटों से होना बताया गया, जिस पर से मृतक की पत्नी लाडकुंवर से सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि घटना दिनाँक 10.06.24 की रात्रि करीबन 12.30 बजे उसने अपने प्रेमी शंकरलाल निवासी ग्राम सादलपुर खेडा को मोबाईल कर अपने पति तोफान सिंह की तबीयत खराब होना बताकर अपने घर बुलाया, जिस पर शंकरलाल अपने साथी जगदीश को साथ में लेकर अपने साले सुनिल निवासी कटारिया खेडा की इक्को कार से लाडकुंवर के घर पहुँचा तत्पश्चात् शंकरलाल तथा जगदीश, तोफान सिंह को ईलाज के लिए गाडी में बैठकर ले गए तथा रास्ते में तोफान सिंह के साथ लकड़ी, डण्डों से मारपीट करना बताया। जिस पर से आरोपियों के विरुद्ध अप.क्रं.- 140/24 धारा 302, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर कथनों के आधार पर आरोपी शंकरलाल पिता कन्हैयालाल निवासी ग्राम सादलपुर खेडा, जगदीश निवासी ग्राम मुण्डला एवं लाडकुंवर ग्राम कानाखेडी हम्मा को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो से घटना में प्रयुक्त डण्डा जप्त किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी झारडा श्री डी.एल. दसौरिया, उनि. श्री प्रेम मालवीय, प्र.आर.1044 राजेन्द्र सिंह चौहान, प्र.आर. 1251 भारत सिंह चौहान, आर. 1297 सुनिल, आर. 857 उपेन्द्र सिंह, आर. 1470 लवकेश, आर. 1523 राहुल वाट एवं सै. 147 रामलाल जाट की सराहनीय भूमिका रही।