उज्जैन। उज्जैन जलसंसाधन विभाग से रिटायर हुए अमिन पद से २०२२ को सेवनिर्वत्त हुए राजेंद्र कुमार यादव समयमान ,वेतन मान के लिए अपने विभाग के के चक्कर लगाने पर मजबूर हे उन्होंने बताया हे की उनका वेतन मान जो २०२० से लम्बित्त हे उसके भुगतान के लिए उन्होंने उज्जैन से लेकर भोपाल तक के अधिकारियो को अवगत कराया उसके बाद उन्होंने जन सुनवाई का सहारा लिया लेकिन जन सुनवाई में जाने के बाद अपर कलेक्टर एस. एम। कवचे द्व्ररा आदेश दिया की इनका लंबित राशी भुगतान किया जाये फिर भी आज दिनांक तक जलसंसाधन विभाग ने कोई सुनवाई नहीं की गई हे ना ही बकाया भुगतान किया गया हे। c m help लाइन पर भी अपनी आप बीती की शिकायत की लेकिन चार बार शिकायत करने के बाद एल 3 . अधिकारी तीन महीने के बाद क्लोज कर दी गई , c m help लाइन की गई शिकायत को अधीक्षण यंत्री दुवारा यह कह कर बंद करदी गई हे की आपका आवेदन भोपाल भेज दिया हे वहा से आदेश आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।