पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा संपत्ति संबंधी , धोखाधड़ी व लूट संबंधी अपराधों के शीघ्र निराकरण तथा अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु आरोपियों की धरपकड़ कर उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में दिनांक 12.07.24 थाना उन्हेल पर फरियादिया उम्र 60 साल निवासी माली मोहल्ला उन्हेल ने आकर रिपोर्ट किया कि आज करीबन 12.30 बजे फरियादिया धाकड़ धर्मशाला के यहां से सब्जी मण्डी आ रही थी तभी रास्ते में दो व्यक्ति मिले जिन्होंने अपने आप को गरीब बताकर मदद करने का मांग की तब फरियादिया दोनों व्यक्ति की बातों के झांसे में आ गई दोनों व्यक्ति फरियादिया को सरकारी अस्पताल में ले गये और कपडे में लिपटी एक गड्डी दिखाई जिसमें एक नोट 500/- रु का दिखा बाकी गड्डी बंद थी जो दो लाख की बताई। दोनों व्यक्तियों ने फरियादिया के कान के टाप्स उतरवा लिये और गड्डी देकर दोनों व्यक्ति वहां से चले गये फरियादीया ने घर जाकर गड्डी खोलकर देखी तो उसमें एक नोट 500/- का असली था बाकी सब नोट कागज के टुकडे निकले। फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना उन्हेल पर अप.क्र. 240/12.07.24 धारा 318(4) बी.एन.एस. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वृद्ध मातृ शक्ति के साथ घटित उपरोक्त घटना को उज्जैन पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया जाकर । हर संभव प्रयास कर आरोपियों की पतारसी हेतु थाना प्रभारी उन्हेल उनि अशोक शर्मा के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित की जाकर टीम को तत्काल कार्यवाही कर धोखाधड़ी किया मश्रुका व अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस की कार्यवाही –
अपराध की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपीयों की धरपकड हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना उन्हेल में गठित टीम द्वारा कस्बा उन्हेल में लगे सीसीटीव्ही कैमरा, उन्हेल उज्जैन मार्ग पर लगे सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज व सायबर सेल की मदद एवं अन्य तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपीयों की पतारसी लगातार की जा रही थी।
इसी तारतम्य मे दिनांक 18.07.24 को थाना प्रभारी उन्हेल श्री अशोक शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुण्डला यात्री प्रतिक्षालय में तीन संदिग्ध लोग एक मोटर सायकल के साथ बैठे है। जो कस्बा उन्हेल में उपरोक्त मातृशक्ति के साथ घटित धोखाधडी की घटना करने वाले बदमाशों के हुलिये लग रहे है। मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम तत्काल कर कुण्डला प्रतिक्षालय पहुंचे जहां पर तीन व्यक्ति बैठे थे जिनके पास एक मोटर साईकल खड़ी थी, पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त तीनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडा गया एवं उनसे नाम पता पूछते उन्होने स्वयं को नामली के निवासी होना बताते हुए अपने नाम 01. देवा पिता चुन्नीलाल सोलंकी उम्र 37 साल निवासी नामली,रतलाम 02. सूरज पिता सोनू चौहान उम्र 19 साल निवासी शंकराचारी चौक हरिद्वार हाल नामली ,जिला रतलाम 03. धर्मु पिता विजय परमार उम्र 19 साल निवासी नामली ,जिला रतलाम का होना बताया।अधिक पूछताछ करते उन्होने दिनांक 12.07.2024 को उन्हेल में फरियादिया उम्र 60 वर्ष के साथ धोखाधड़ी कर कान में पहनने के आभूषण (सोने के टॉप्स) ले जाना स्वीकार किया। जिस पर उक्त तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमत करीब 60,000/- एवं कान के टाप्स कीमती 60,000/- रु जप्त किया गया। अनुसंधान के दौरान घटना के वक्त आरोपीगण द्वारा पहने हुए कपड़े व अन्य वस्तुएं जप्त करने हेतु उपरोक्त आरोपीगण को माननीय न्यायालय मे पेश कर पुलिस अभिरक्षा मे लिये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
आरोपीयों का विवरण।
01. देवा पिता चुन्नीलाल सोलंकी उम्र 37 साल निवासी बालाजी मंदिर के पास नामली जिला रतलाम। 02. सूरज पिता सोनू चौहान उम्र 19 साल निवासी शंकराचारी चौक हरिद्वार हाल बालाजी मंदिर के पास नामली जिला रतलाम। 03. धर्मु पिता विजय परमार उम्र 19 साल निवासी बालाजी मंदिर के पास नामली जिला रतलाम।
जप्त मश्रुका- 01 मोटर सायकल कीमत करीब 60,000/- , कान के टाप्स कीमती 60,000/- रु कुल ,120,000/- रु का मश्रुका बरामद किया गया।
सराहनीय भूमिका-
थाना प्रभारी उन्हेल अशोक शर्मा , उनि. प्रतीक यादव (प्रभारी सायबर सेल), उनि. एम.एल. मालवीय, सउनि. राजीव सिंह चौहान, प्र.आर प्रेम सबरवाल (सायबर सेल), प्र. आर रामेश्वर पटेल, प्र.आर कालुराम, प्र.आर सतेन्द्र तिवारी,प्र.आर महेन्द्र मिश्रा, आर. देवेन्द्र, आर. संजीव नैन, आर. उदय यादव, आर. जितेन्द्र पाल, आर. पवन निनामा, आर. विक्रम, म.आर आरती पाल, सैनिक पवन, सैनिक रामनारायण शर्मा की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।