एक पौधा माँ के नाम,इन्द्रानगर स्थित ११ मुखी हनुमान मन्दिर परिसर में लगाए ११ पौधे।


उज्जैन। इंदिरा नगर स्थित 11 मुखी हनुमान मंदिर पर एक पौधा मां के नाम पर 11 मुखी हनुमान मंदिर पर 11 पौधे लगाकर आज 100000 ओम नमः शिवाय मंत्रो का जाप भी किया साथ ही आज बजरंगबली 11 मुखी हनुमान मंदिर पर उनका आज 51 किलो केले का भोग एवं महा आरती साथ ही सुंदरकांड और महा प्रसादी का आयोजन किया गया साथी आज और हमारे उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन जी कालूहेड़ा एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं विधायक प्रतिनिधि ऋषि वर्मा जी ने अपने जन्म दिवस पर आज गौ माता को गुड और हरी घास खिलाई साथ ही इंदिरा नगर युवा विकास समिति के अध्यक्ष मंगेश श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में आज ऋषि वर्मा एवं विक्रम ठाकुर अशोक गहलोत जगदीश जी पांचाल बंटी शर्मा अशोक केतवास शिवेंद्र जी तिवारी प्रियांश श्रीवास्तव पंकज जी चौधरी गजेंद्र जी हिरवे अरे मनीष जी चौहान नगर अध्यक्ष विवेक जी जोशी महामंत्री सतनारायण जी खोईवाल महामंत्री संजय जी अग्रवाल पवन विश्वकर्मा नगर उपाध्यक्ष मुकेश यादव संस्कृति प्रकोष्ठ नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव पंडित और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं नजन साथ ही 11 मुखी हनुमान मंदिर की भजन मंडली साथी प्रमुख पुजारी जी भी उपस्थित रहे 11 मुखी हनुमान मंदिर पर महारथी एवं 51 किलो किलो का प्रसाद चढ़कर आज 11 मुखी हनुमान मंदिर पर 11 पेड़ लगाए अब मन के नाम से साथ ही आज यह सबने शपथ ली कि हम एक-एक पौधा अपनी मां के नाम से लगाएंगे और अपने जन्म दिवस पर हम सभी अपने घर पर अपने आसपास सभी जगह हम एक पौधा मां के नाम से जरुर लगाएंगे।