इंदौर के लुटेरे उज्जैन आते ही धरायें।इंदौर में कर चुके कई अपराध, उज्जैन में घटना करते ही हुए गिरफ्तार ।इंदौर शहर के थाना क्षेत्रों में दे चुके है लूट की घटनाओं को अंजाम ।सुबह के समय उज्जैन शहर में लूट करने वाले 07 आरोपी गिरफ्तार ।गिरोह के 02 आरोपी पुलिस से बच कर भागते समय हुए घायल ।
आरोपियों से लूट का सामान , मोबाईल एवं मंगलसूत्र जप्त ।घटना में प्रयुक्त 03 मोटरसाईकल जप्त कुल मश्रुका लगभग 3.5 लाख का जप्त ।
उज्जैन ।पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा विगत दिनो सुबह-सुबह शहर में हुई लूट की घटनाओं के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गुरूप्रसाद पाराशर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री जयंतसिंह राठौर, के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर श्रीमती दीपिका शिन्दे, नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेड़ा श्रीमती श्वेता गुप्ता के नेतृत्व में थाना प्रभारी नीलगंगा एवं नानाखेड़ा की टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उज्जैन पुलिस को गिरोह के 07 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है । आरोपियों से 03 मोटरसाईकल, 01 मोबाईल, 01 मंगलसूत्र जप्त हुआ है ।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही-
दिनांक 31.07.2024 को थाना नीलगंगा क्षेत्र एवं दिनांक 02.08.2024 को प्रातः के समय आमजनता के साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा क्रमशः मोबाईल छीनने एवं मंगलसूत्र झपटने की घटनायें घटित की गई थी, जिस पर थाना नीलगंगा, नानाखेड़ा एवं सायबर सेल की सयुक्त टीमों द्वारा एक ही प्रकार का तरीका वारदात होने से लूट एवं चैन स्नैचिंग के पुराने आरोपियों का रिकार्ड खंगाला गया । टीम द्वारा घटना स्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गये साथ ही सायबर सेल की मदद से तकनीकि साक्ष्य एकत्रित किये गये । उपलब्ध तकनीकि साक्ष्यों के आधार पर आज पुनः आरोपियों के उज्जैन शहर में होने की जानकारी मिलने पर थाना नीलगंगा एवं नानाखेड़ा द्वारा सयुक्त रूप से टीम बनाकर बड़नगर रोड़ पर मोहनपुरा गांव की रेल्वे क्रासिंग के पास बदमाशों की घेराबंदी कर 07 आरोपियों को पकड़ा । पुलिस से बचकर भागते वक्त दो आरोपियों के पैर में चोट आयी है । आरोपियों से थाना नीलगंगा की घटना में लूटा गया मोबाईल, थाना नानाखेड़ा में लूटा गया मश्रुका सोने का मंगलसूत्र एवं घटना में प्रयुक्त 03 मोटरसाइकल क्रमांक- MP-09 DM-2873, MP-09 DK-9574, MP-09 ZT-5773 जप्त की गई है । आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ की जा रही है ।
▪️तरीका-ए-वारदात-
आरोपी रात्रि के समय इंदौर से मोटरसाइकिलों से उज्जैन आकर सुबह के समय जब लोगो का मार्निंग वॉक का समय होता है तथा सड़को पर भीड कम होती है ऐसे समय पर लोगो को टारगेट बनाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते है एवं घटना घटित कर शहर के अन्य रास्तों से इंदौर भाग जाते थे । आरोपीगण पूर्व में भी लूट एवं चैन स्नैचिंग की घटनाओं में संलिप्त रहे है आरोपियों के विरूद्ध इंदौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट, चोरी, हफ्ता वसूली, के अपराध पंजीबद्ध है ।
▪️आरोपियों का विवरण-
01- करण उर्फ लक्की पिता घनश्याम उम्र 19 वर्ष निवासी- गोविन्द नगर खारचा बाणगंगा इंदौर
02- विशाल पिता कमल सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी- गली नम्बर- 07 गोविन्द नगर खारचा इंदौर
03- दीपेश पिता दिनेश उम्र 31 वर्ष निवासी- म.नं. 331/2 गोविन्द नगर खारचा इंदौर
04- ओम पिता ओमनारायण उम्र 18 वर्ष निवासी- हरिपब्लिक स्कूल वाली गली थाना हीरानगर इंदौर
05- अभिशेक उर्फ भय्यु पिता दुलेसिंह उम्र 20 वर्ष निवासी- गोविन्दनगर खारचा इंदौर
06- रोशन पिता आंन्द सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी- गढ़वाली मंदिर के पास, थाना सेक्टर 7, इन्द्रानगर फरीदाबाद हरियाणा हाल लक्की उर्फ करण का घर गोविन्द नगर खारचा इंदौर
07- सुधांशु उर्फ बाबु पिता शिव शंकर उम्र 20 वर्ष निवासी- म.नं. 175/1 यादव नगर बाणगंगा इंदौर स्थायी पता संत कबीर पथ खौफ दरबाजा बड़नगर जिला
1- ओम पिता ओमनारायण उम्र 18 साल निवासी- गोरी नगर, वीणा नगर, थाना हीरानगर जिला इन्दौर।
– एरोड्रम इंदौर
456/2020
294,323,506 भादवि, पंढरीनाथ इन्दौर 32/2023 392,394,120-बी,34 भादवि, बाणगंगा इंदौर
1578/2023,294,323,324,327,34,506 भादवि
बाणगंगा इंदौर
1661/2023,294,323,34,427,506 भादवि, बाणगंगा इंदौर
1686/2023,294,323,324,34,506 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट
बाणगंगा इन्दौर 147/2024
294,323,34,427,452,506 भादवि, बाणगंगा इन्दौर 177/2024 294,323,34,427,452,506 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट, बाणगंगा इंदौर
518/2024,294,323,352,34,506 भादवि
2- लक्की उर्फ करण पिता घनश्याम उम्र 19 साल निवासी गली नीला आकाश बाणगंगा इंदौर
परदेशीपुरा इंदौर 581/2021
392,379,34 भादवि
हीरानगर इंदौर 586/2021
392,386,394,34,411 भादवि
बाणगंगा इंदौर 1152/2021
457,380 भादवि
अन्नपुर्णा नगर इंदौर 111/2023
394,34 भादवि
3- अभिषेक उर्फ भय्यू पिता दुले सिह उम्र 20 साल निवासी गोविंद नगर खरचा बाणगंगा इंदौर
बाणगंगा इंदौर 1151/2021
457,380,411 भादवि
परदेशीपुरा इंदौर 29/2022
379, 356, 109 भादवि
हीरानगर इंदौर 36/2022
356,379 भादवि
अन्नपुर्णा नगर इंदौर 111/2023
394,34 भादवि
4- दीपेश पिता दिनेश उम्र 25 साल निवासी- गोविन्द नगर खारचा, थाना-बाणगंगा इंदौर
हीरानंगर 586/2021 392, 394, 386, 411, 34 भादवि
बाणगंगा 1151/2021 457,380,411 भादवि
▪️सराहनीय भुमिका –
नगर पुलिस अधीक्षक माधवनगर दीपिका शिन्दे, नगर पुलिस अधीक्षक नानाखेड़ा श्वेता गुप्ता, निरीक्षक विवेक कनोडिया, नरेंद्र कुमार यादव, उप निरी प्रतीक यादव, सुरेंद्र सिंह गरवाल, सचिंद्र पाल सिंह सेंधव, प्र आर प्रेम सबरवाल, राहुल कुशवाह, आर महेंद्र यादव, आर दामोदर पटेल, आर लोकेश प्रजापत, आर दीपक दिनकर, मुकेश मालवीय, कमल पटेल, पुष्पराज की मुख्य भुमिका रही ।