उज्जैन ज़िले में अवैध रूप से मादक पदार्थों का तस्करी,सेवन जैसी अवैध करने वाले 09 आरोपियों पर उज्जैन पुलिस ने की कार्यवाही । कुल 5.541 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद।

उज्जैन ।पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा शहर एवं देहात क्षेत्र में अवैध रूप से मादक पदार्थ परिवहन, क्रय विक्रय करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ कर कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु ज़िले के समस्त थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था ।
इसी क्रम में उज्जैन पुलिस द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाकर 09 आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया है।

1.थाना बड़नगर पुलिस ने आरोपी शाकिर पिता जाकिर निवासी नटराज टाकीज के पीछे बड़नगर को गांजे से भरी सिगरेट का सेवन करते पकड़ा गया जिस पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 396/24 धारा 8/27 एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।

2.थाना माधवनगर पुलिस द्वारा आरोपी प्रीतम उर्फ पीयूष उर्फ पीहू उर्फ बॉक्सर पिता जीवन सिंह उम्र 28 साल से कुल 425 ग्राम गांजा कीमती 8,000 रू का बरामद किया गया, जिसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 449/24 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।आरोपी के विरुद्ध पूर्व में 09 अपराध पंजीबद्ध है।

3.थाना बड़नगर पुलिस द्वारा आरोपी मेहरबान पिता भेरूलाल निवासी अमला को सार्वजनिक स्थान पर गांजा का सेवन करते पकड़ा गया जिस पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 429/24 धारा 8/27 का दर्ज किया गया।

4.थाना देवासगेट पुलिस ने आरोपी संजू चना उर्फ संजय निवासी दौलतगंज से करीब 2 किलो 454 ग्राम गांजा कीमती करीब 13000 रू का बरामद किया गया जिस पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 132/24 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम का दर्ज कर जांच में लिया गया।

5.थाना नीलगंगा पुलिस द्वारा आरोपी रवि पिता बाबूलाल निवासी संदीपनी नगर उज्जैन से कुल 850 ग्राम गांजा कीमती करीब 20,000 रू का बरामद किया जिस पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 371/24 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।

6.थाना नरवर पुलिस द्वारा आरोपी कौशल पिता कैलाश शर्मा निवासी महावीर नगर पीपलीनका, विनय पिता विष्णु गिरी निवासी महावीर नगर से कुल 225 ग्राम चरस कीमती करीब 50,000 रू का बरामद किया गया जिस पर से आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 150/24 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज किया जाकर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व 02 कीपैड मोबाइल फोन भी जप्त किए गए।आरोपी विनय के विरुद्ध पूर्व में 03 अपराध पंजीबद्ध है।

7.थाना खाचरोद पुलिस द्वारा आरोपी किशोर पिता मांगीलाल निवासी घिनोदा, महेश पिता हरकचंद निवासी पिपलोदा से कुल 1.587 किलोग्राम गांजा कीमती करीब 16,000 रू का बरामद किया गया जिस पर से आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 549/24 धारा 8/20 एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।