भाजपा नेता मंगेश श्रीवास्तव को जान से मारने की धमकी पुलिस में की गई शिकायत।


उज्जैन। 13 सितंबर की शाम इंदिरा नगर निवासी भाजपा नेता मंगेश श्रीवास्तव को मोबाईल पर जान से मारने की धमकी दी गई। इसके बाद मंगेश श्रीवास्तव ने चिमनगंज मंडी थाने पहुंचकर पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
मंगेश श्रीवास्तव ने बताया कि कमल धनवानी पिता किशनलाल धनवानी ने 13 सितंबर की शाम 7.23 बजे उसके मोबाईल नंबर 9589352060 से मेरे मोबाईल नंबर 9827677816 पर फोन लगाकर जान से मारने की धमकी दी। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे गालियां देते देते वह भाजपा नेताओं के खिलाफ भी अपशब्द कहने लगा। मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि मुझे और मेरे परिवार को कमल धनवानी से जान का खतरा है। वह पूर्व में भी मोबाईल पर जान से मारने की धमकी दे चुका है। उस दौरान मौखिक रूप से थाने पर जानकारी दी थी। इस बार थाने में लिखित शिकायत करते हुए मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि यदि मुझ पर या मेरे परिवार पर हमला होता है तो उसका जिम्मेदार कमल धनवानी होगा। साथ ही थाना प्रभारी से आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।