श्री महाकालेश्वर मंदिर में अमरीकन डॉलरो की माला भेट की गई।

उज्जैन । विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री महाकालेश्वर की नगरी में प्रतिदिन लाखों के संख्या में श्रद्धालुओं का आना लगा रहता है।
वहीं भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन और पूजन के साथ ही भक्त यहां पर अलग-अलग तरह की भेट भी भगवान महाकाल को अर्पित करते हैं।

श्री महाकाकेश्वर मंदिर में आए दिन मनोकामना पूर्ण होने पर भेंट चढ़ाने वालों की मनोकामना पूरी होने पर भगवान श्री महाकाल को दान के रूप में भक्त कुछ न कुछ भेंट अर्पित करते हैं। आज भी बाबा के एक भक्त ने भगवान महाकाल को अमेरिकन डॉलर की माला भेंट की गईं.

बाबा महाकाल को एक भक्त ने अमेरिकन डॉलर की माला भगवान को भेंट की है. करीब तीन फीट से अधिक लम्बी माला में एक (101) अमेरिकन डॉलर के नोट लगे हुए है । बीच में जय श्री महाकाल लिखा हुआ है।

समय-समय पर मंदिर के अधिकारी, पुजारी, पुरोहितों, मंदिर प्रबंध समिति सदस्यों व कर्मचारियों के माध्यम से भी भक्तों को मंदिर में दान करने हेतु प्रेरित किया जाता है। इसी कड़ी में आज बाबा को अमेरिकन डॉलर की माला दान की गई।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि माला किसने दी ये नहीं पता चल पाया है। एक भक्त ने विदेशी मुद्रा जिसमे लगभग 200 की संख्या मे मुद्रा है, एक भक्त ने अर्पित करने के लिए दी थी। जिसे भगवान को अर्पित करने के बाद मंदिर सेवादारो द्वारा दान पेटी में डाल दिया गया।