पुलिस अधीक्षक उज्जैन ने पुलिसकर्मी को भ्रष्टाचार के आरोप में किया तत्काल प्रभाव से निलंबित।

उज्जैन। उज्जैन जिले के बिरला ग्राम नागदा में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई। प्रधान आरक्षक योगेंद्र सेंगर को 4500 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता बृजेश विश्वकर्मा की शिकायत पर हुई थी कार्रवाई। लोकायुक्त की टीम ने डीएसपी राजेश पाठक और सुनील तालान के नेतृत्व में की कार्रवाई। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन 2018) के तहत मामला दर्ज। मामले की जांच जारी   इसी क्रम में दिनांक 16.11.2024 को कार्यवाहक प्र.आर. 333 योगेन्द्र सिंह सेंगर तैनात थाना बिरलाग्राम उज्जैन को लोकायुक्त पुलिस उज्जैन द्वारा ट्रेप किए जाने संबंधी गम्भीर कदाचरण के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इस संबंध में विभागीय जांच कराई जा रही है। जांच सिद्ध होने पर संबंधित प्रधान आरक्षक के विरूद्ध सख्त दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।