उज्जैन। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला घोर निंदनीय है। इस कायराना और अमानवीय कृत्य में कई निर्दोष लोगों की जान गई है।
भारत तिब्बत समन्वय संघ के नगर जिला मंत्री मंगेश श्रीवास्तव ने सभी दिवंगतों की पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ’इस घृणित कृत्य में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि हमले में सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।’ मंगेश श्रीवास्तव ने कहा कि हिन्दू एक है एक ही रहे है।’ ’यहां के मुसलमानों को भी अपनी अपनी मस्जिदों से ऐलान करना चाहिए आतंकवाद के खिलाफ। असदुद्दीन ओवैसी बात बात में हिंदू मुस्लिम करने वाला अब उसके मुंह में क्या सांप घुस गया है कि वह पाकिस्तान की निंदा ओर आतंकवाद के खिलाफ बोल भी नहीं कर पा रहा है। आतंकवाद के खिलाफ हमारा देश एकजुट है, आतंकवादियों की जम्मू-कश्मीर को अशांत करने की कोई भी साजिश कभी कामयाब नहीं होगी और इस कुकृत्य का मुँहतोड़ जवाब आतंकियों को अवश्य मिलेगा।’