उज्जैन।बार एसोसिएशन उज्जैन ने आज पूर्व अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी को किसान आंदोलन के चलते गिरफ्तार करने नजर बंद करने तथा अर्ध रात्रि में गिरफ्तार करने पहुंचने पुलिस के प्रताड़ित करने के विरोध में आज पुलिस अधीक्षक के नाम एडिशनल एसपी दीपिका शिंदे व पुलिस के अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन प्रदर्शन कर प्रस्तुत किया और मांग की के अभिभाषकों के साथ इस प्रकार का तानाशाही पूर्ण तथा प्रताड़ित करने वाला व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम सारवान पूर्व अध्यक्ष अशोक यादव, प्रमोद चौबे, अतुल रैना द्वारकाधीश चौधरी, नारायण सिंह राणावत, योगेश व्यास ,दिनेश चंद्र पंड्या, विनय कुमार ओझा, सचिव प्रकाश चौबे, कोषाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, गणेश कुमावत, पार्षद शिवेंद्र तिवारी, पूर्व पार्षद हिमांशु जोशी, अनिल माथुर ,शांतिलाल चौहान ,अशोक भाटी, भूपेंद्र सोलंकी ,विकास कपूर, सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक उपस्थित हुए साथ ही पदाधिकारी तथा कार्यकारिणी के सदस्य भी शामिल हुए