कपड़ा व्यवसाई भाइयो पर पड़ोस के दुकानदार ने किया पाइप से हमला।

उज्जैन। खारा कुआँ थाने के पीछे स्थित राम जी की गली में चिरंजीवी वस्त्रालय के नाम से कपड़ा व्यवसाय करने वाले नितिन  झाला एव उनके भाई विवेक झाला पर पास के दुकानदार आदित्य वर्मा ने लोहे के पाइप से जानलेवा हमला किया।
कपड़ा व्यवसाई नितिन झाला ने बताया हे की वह अपनी दुकान पर ग्रहाकि कर रहे थे तभी करीब 1 :45 दोपहर को समीप में दुकान लगाने वाला आदित्य वर्मा उनकी दुकान पर आया ओर दुकान पर लगी साड़िया उतार कर फेकने लगा जिस पर नितिन झाला ने आदित्य वर्मा को मना किया गया ,इतने में आदित्य वर्मा अपनी दुकान में जाकर लोहे का पाइप लाया ओर नितिन,ओर विवेक झाला पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया जिसमे विवेक झाला को बाएं हाथ में गंभीर चोट लगी हे ओर उनके छोटे भाई नितिन झाला को पसली में गहरी चोट लगी हे ,खारा कुआ थाना पुलिस ने बताया हे की आदित्य वर्मा पर . b n s की धारा 115. 296. 351 (3 ) के तहत मुकदमा दायर किया गया हे।