कार्तिक मेला में दुकान/झूले/एवं फूड जोन हेतु 21 अक्टूबर तक व्यवसाई कर सकेंगे आवेदन।

कार्तिक मेला में दुकान/झूले/एवं फूड जोन हेतु 21 अक्टूबर तक व्यवसाई कर सकेंगे आवेदन।

उज्जैन। नगर पालिक निगम, उज्जैन द्वारा आयोजित कार्तिक मेला-2025 अंतर्गत पद्यमिनी श्रृंगार बाजार ए व बी श्रेणी की दुकानें व बड़े/छोटे झुले, फुड झोन के ब्लॉक व 05 खुली भूमि को अस्थायी रूप से कार्तिक मेला 2025 की अवधि हेतु आवंटन किये जाने के लिये निर्धारित न्यूनतम आरक्षित मूल्य राशि से अधिक राशि की ई-निविदा (प्रस्थापना) आमंत्रित की गई है। ई-निविदा के आवेदन पत्र दिनांक 21.10.2025 (मंगलवार) को दोपः 01ः00 बजे तक ऑनलाईन जमा किये जाकर उसी दिनांक को दोपहर 02ः00 बजे तक संबंधित के द्वारा वित्तीय बीड प्रस्तुत की जा सकेगी। प्राप्त ई-निविदायें दिनांक 21.10.2025 (मंगलवार) को दोपहर 02ः10 बजे पश्चात् खोली जावेगी। व्यवसाय हेतु इच्छुक व्यक्ति/संस्था/कम्पनी विस्तृत जानकारी आदि नगर पालिक निगम, उज्जैन की वेबसाईट  राजस्व विभाग (अन्यकर) नगर पालिक निगम, उज्जैन के कक्ष क्रमांक 135 में एवं निगम मुख्यालय के नोटिस बोर्ड पर कार्यालयीन समय में देखी जा सकती है।