भगवान  महाकालेश्वर की पहली सवारी धूमधाम से निकाली गयी।

mhakal image
mhakal svari picture
उज्जैन। श्रावण-भाद्रपद माह की तरह श्री महाकालेश्वंर भगवान की कार्तिक माह में पहली सवारी 27 अक्टूबर 2025 सोमवार सायं 04 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से निकाली गयी।
सवारी निकलने के पूर्व सोमवार सायं 04 बजे श्री महाकालेश्वरर मंदिर के सभामण्डकप में भगवान श्री मनमहेश का विधिवत पूजन अर्चन किया गया। पूजन शासकीय पुजारी श्री घनश्याम शर्मा द्वारा किया गया। पूजन-अर्चन के दौरान मंदिर प्रबंध समिति के कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री रोशन कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, प्रशासक श्री प्रथम कौशिक, आदि उपस्थित थे।
सवारी जैसे ही मंदिर के मुख्य द्वार पर पहुंची, पालकी में विराजित भगवान श्री मनमहेश जी को पुलिस के जवानों द्वारा सलामी दी गयी। तत्पश्चारत भगवान श्री मनमहेश अपनी प्रजा का हाल जानने भ्रमण पर निकले। श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी में प्रथम बार श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित श्री महाकालेश्वर बेंड भी सम्मिलित हुआ।
कार्तिक माह की प्रथम सवारी विधिवत पूजन- अर्चन के बाद श्री महाकालेश्वर मंदिर से गुदरी चैराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी होते हुए रामघाट क्षिप्रा तट पहुंची। जहॉ पर भगवान श्री मनमहेश का माँ क्षिप्रा के जल से पूजन किया गया। पूजन के पश्चात सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिेक चैक, खाती का मंदिर, सत्य-नारायण मंदिर, ढाबा रोड, छत्री चैक, गोपाल मंदिर पहुची । गोपाल मंदिर पर पूजन पश्यात सवारी पटनी बाजार, गुदरी चैराहा होते हुए श्री महाकालेश्वार मंदिर पहुंची। भगवान श्री मनमहेश का सवारी मार्ग पर खडें श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिया।
भगवान श्री मनमहेश की सवारी के आगे-आगे तोपची कड़ाबीन के माध्यम से राजाधिराज के आगमन की सूचना देते हुए चल रहेआ थे। सवारी में मंदिर के पुजारी एवं पुरोहित, पुलिस बैंड, घुडसवार दल, सशस्त्रस पुलिस बल के जवान, भजन मंडलियॉ व धर्मपरायण जनता भगवान श्री महाकालेश्वर का गुणगान करते चल रहे थे।
श्री महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक एवं अगहन (मार्गशीर्ष) माह में निकलने वाली सवारियॉ 
कार्तिक माह की द्वितीय सवारी एवं हरिहर मिलन की सवारी 03 नवम्बर 2025,
तृतीय सवारी सोमवार 10 नवम्बर 2025
एवं राजसी  सवारी सोमवार 17 नवम्बर 2025 को निकाली जावेगी।