उज्जैन । 15 दिसम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा है कि वर्तमान में कोरोना के नये वेरियेंट ओमीक्रॉन का खतरा मंडरा रहा है। विशेषज्ञों , डॉक्टर्स द्वारा यह बात कही जा रही है कि ओमीक्रॉन वेरियेंट का वेक्सीन के दोनों डोज लेने वाले व्यक्तियों पर प्रभाव कम हो रहा है। दोनों डोज से वेक्सीनेटेड व्यक्ति को संक्रमण होने के बाद भी अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है। कलेक्टर ने सेकंड डोज के बाकी बचे सभी व्यक्तियों से आग्रह किया है कि वे 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाले टीकाकरण के महाअभियान में अपने निकटतम टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका लगवायें और स्वयं को नये वेरियेंट से सुरक्षित करें।