वाहनों के प्रदूषण प्रमाणपत्र की जांच की।

  • उज्जैन 15 दिसंबर ।कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देष पर नाॅन अटेन्मेन्ट सिटी उज्जैन शहर के वायु गुणवत्ता में सुधार लाने की दृष्टि से एक्षन प्लान के पालन में आज शहर मेें ट्रैफिक पुलिस, खाद्य विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं परिवहन विभाग के संयुक्त दल द्वारा वाहनों के वायु प्रदूषण मानक स्तर की जांच लंगर पेट्रोल पंप पर की गई । जांच में जिन वाहनों में पीयूसी सर्टिफिकेट नही पाया गया उनकी जांच कर मौके पर पीयूसी जारी कराया गया एवं जिन वाहनों का वायु प्रदूषण मापन में मानक स्तर से अधिक पाया गया, उन पर चालानी कार्यवाही की गई है। दल द्वारा लगभग 25 से ज्यादा वाहनों के पीयूसी मौके पर जारी कराये गये। अभियान निरंतर जारी रहेगा। यह जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम एल मारू द्वारा दी गई