नहीं मिलेगा रुद्रसागर में गंदा पानी।

15 फरवरी के बाद रूद्र सागर में एक बूंद भी सीवरेज का पानी नहीं मिल पाये कलेक्टर ने दिए निर्देश।

उजैन। महाकाल महाराज मन्दिर परिसर विस्तार योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

उज्जैन 16 दिसम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज महाकाल महाराज मन्दिर परिसर विस्तार योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

कलेक्टर ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों, नगर निगम एवं उज्जैन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि रूद्र सागर में बन रहे कॉरिडोर, मन्दिर के निकट बन रहे फेसिलिटी सेन्टर एवं परिक्षेत्र के सौन्द्रर्यीकरण के सभी कार्य 15 फरवरी के पूर्व पूरे कर लिये जायें। साथ ही उन्होंने नगर निगम को यह सुनिश्चित करने के लिये कहा है कि रूद्र सागर से जलकुंभी हटा दी जाये और इसमें शुद्ध पानी भरने के पूर्व ये सुनिश्चित किया जाये कि सीवरेज का एक बूंद भी रूद्र सागर में न मिल पाये। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अंशुल गुप्ता, उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ श्री एसएस रावत, एसडीएम श्री संजीव साहू, श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रशासक श्री गणेश कुमार धाकड़, स्मार्ट सिटी के श्री धर्मेन्द्र वर्मा एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। बैठक में निम्नानुसार अन्य दिशा-निर्देश दिये गये ।