एक ओर गुंडे का मकान ध्वस्त ।

उज्जैन ।जिला प्रशाशन पुलिस प्रशासन व नगर निगम की संयुक्त कार्यवाही।
तराना थाना क्षेत्र निवासी एक गुंडे के अवैध मकान को किया जमीदोज़।
बदमाश के विरुद्ध थाना तराना में लगभग 14 प्रकरण दर्ज है । कलेक्टर श्री आशीष सिंह एवम पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में गुंडे माफिया के विरुद्ध उज्जैन जिले में निरंतर कार्यवाही की जा रही है ।

पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ल द्वारा अवैध गतिविधियां जैसे जुआ सट्टा चलाना, शराब परिवहन व निर्माण करना, अवैध वसूली, अवैध निर्माण करने वाले गुंडे/बदमाशो के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ,श्री राजाराम अवास्या, के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तराना ,श्री संजय मंडलोई, के नेतृत्व में पुलिस बल, नगर निगम, राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर राज्य शासन के निर्देशों के पालन में थाना तराना क्षेत्र के काजीचौक में निवासरत एक बदमाश द्वारा अवैध निर्माण व अतिक्रमण कर अवैध गतिविधिया संचालित कि जा रही थी। जिस पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 20 दिसंबर को पुलिस/प्रशासन व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को जमींदोज कराया गया।

बदमाश का आपराधिक रिकॉर्ड।

उक्त बदमाश के विरुद्ध थाना तराना क्षेत्र में एनडीपीएस अधिनियम, हत्या का प्रयास मारपीट, गाली-गलौज, ग्रह अतिचार, गृह भेदन, सदोष अवरोध, छेड़छाड़, चोरी, शराब परिवहन, आबकारी अधिनियम, जैसी धाराओं में कुल 14 प्रकरण दर्ज है । आरोपी के विरुद्ध समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।