दो व्यक्तियों से 22 लीटर कच्ची मदिरा जप्त।

तराना ग्रामीण में आबकारी विभाग की अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कार्यवाही

उज्जैन 20 दिसंबर । अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध अभियान में कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में, सहायक आबकारी आयुक्त उज्जैन श्री आई एस जामोद के मार्गदर्शन में मदिरा के अवैध संग्रहण व परिवहन पर रोकथाम हेतु कार्यवाही की गई। सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री आर एस पचौरी के मार्गदर्शन में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक श्री प्रतीक गुप्ता द्वारा दौराने गश्त मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर ग्राम देवली में आरोपी उत्तम मोगिया एवं ईश्वर मोगिया के आधिपत्य से क्रमशः 10 लीटर और 12 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) के तहत 2 प्रकरण पंजीबद्ध किये।
अन्य सूचना के आधार पर ग्राम सूरजपुरा,छडावद एवं देवली में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर कुल 390 किलोग्राम महुआ लहान सेम्पल पश्चात नष्ट कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(च) के तहत 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गए।उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक सरफराज खान,जीवन पटेल, रामेश्वर साहू, एवं रोहित लोहारिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।