उज्जैन 21 दिसम्बर। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने प्रति मंगलवार की भांति मंगलवार 21 दिसम्बर को बृहस्पति भवन में जनसुनवाई करते हुए प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश सम्बन्धित जिला अधिकारियों को दिये। जनसुनवाई में उज्जैन निवासी श्री अब्दुल सत्तार अंसारी ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि मेरे परिजन ने अपने मकान में से रहने कर हटा दिया है। मुझ बेसहारा को अपने मकान में एक कमरा रहने के लिये मेरे सम्बन्धित परिजनों से दिलाया जाये। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में उज्जैन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देश दिये कि भरण-पोषण अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर मकान का हक दिलाने की कार्यवाही की जाये, ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।
जनसुनवाई में कलेक्टर के समक्ष उज्जैन निवासी श्रीमती मालती परमार ने आवेदन-पत्र देकर कहा कि सरकारी भूमि को निजी भूमि बताकर बेचकर धोखाधड़ी की है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आयुक्त नगर पालिक निगम को निर्देश दिये हैं कि शासकीय भूमि को प्रायवेट बताकर कॉलोनी काटी है। इस सम्बन्ध में कॉलोनी रूल्स के तहत आईपीसी के अन्तर्गत सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये। इसी तरह जनसुनवाई में तराना तहसील के ग्राम काठबड़ौदा निवासी श्री नागेश्वर ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनके पूर्वजों के समय की निजी भूमि को वर्तमान में पटवारी के द्वारा ड्रोन कैमरे से गांव आबादी की भूमि बताने के विरूद्ध सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में तराना एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह जनसुनवाई में उज्जैन निवासी श्रीमती रामूबाई ने आवेदन-पत्र देकर अनुरोध किया कि उनके पति ने स्वयं एवं विकलांग पुत्र को घर से बेदखल कर कृषि भूमि का हिस्सा न देकर उन्हें मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में एसडीएम बड़नगर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह श्री गौरव पोरवाल ने जनसुनवाई में आवेदन-पत्र देकर अवगत कराया कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खण्ड उज्जैन द्वारा गत वर्षों बन्द नल जल योजना का जीर्णोद्धार कार्य उनके द्वारा अनुबंध के आधार पर किया गया था। कार्य करने के उपरान्त भी उन्हें अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री को समक्ष में बुलवाकर प्रकरण का निराकरण करने के निर्देश दिये हैं। जनसुनवाई कलेक्टर के अलावा एडीएम श्री संतोष टैगोर आदि ने की।