फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित*

उज्जैन 21 दिसम्बर। जिले के किसानों से अपील की कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रधानमंत्री की किसानों के हित की मुख्य योजना है। जिले के किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए अपनी फसलों का समय-सीमा में बीमा करायें। विपरित परिस्थितियों में यदि फसलों को नुकसान होता है तो फसल बीमा कराकर कुछ राहत पाई जा सकती है।

उप संचालक कृषि श्री आरपीएस नायक द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत जिले में रबी सीजन 2021-22 का फसल बीमा होना प्रारम्भ हो गया। बीमा कराने की अंतिम 31 दिसम्बर है। जिसमें ऋणी एवं अऋणी दोनों प्रकार के किसान भाई अपनी फसल का बीमा करा सकते है जिसकी प्रीमियम 705 रूपये प्रति हेक्टेयर गेहूं एवं चना फसल के लिए है। जिले के सभी किसानों को इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिले इसी उद्देश्य से शासन द्वारा फसल बीमा के तीन प्रचार वाहनों को जिले के सभी गांवों में प्रचार-प्रसार हेतु घुमाया जा रहा है एवं किसानों को फसल बीमा कराने हेतु प्र‍ेरित किया जा रहा है। किसानों से निवेदन है कि अंतिम तिथि का इन्तजार न करते हुए किसान भाई अपनी संबंधित बैंक में जाकर अतिशीघ्र अपनी फसल का बीमा कराएं।