फिर पकड़ाई 30 लीटर कच्ची शराब ।

उज्जैन 23 दिसंबर। बड़नगर में चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सहायक आबकारी आयुक्त के मार्गदर्शन में गत 22 दिसंबर को ग्राम सिकंदर खेड़ा, खरसोद खुर्द, ग्राम बलेड़ी एवं चिकली में कुल 13 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए ।जिसमें सिकंदर खेड़ा में 1950 किलोग्राम महुआ लहान के 10 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1 )(च) के पंजीबद्ध किए जिसे सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया ।खरसोद खुर्द में 2 प्रकरण पंजीबद्ध हुए 15 लीटर हाथ भट्टी जप्त की गई एक प्रकरण 50 किलो ग्राम महुआ लहान सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया। ग्राम बलेड़ी में 15 लीटर हाथ भट्टी शराब का एक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आबकारी स्टाफ सैफुद्दीन शेख, कैलाश बाथरी, सरफराज खान, रामेश्वर साहू, रोहित लोहारिया का सराहनीय योगदान रहा।