बिना मास्क के पाए जाने पे अब लगेगा जुर्माना ।

उज्जैन 24 दिसम्बर। कलेक्टर ने ओमिक्रॉन वेरियेंट को फैलने से रोकने के लिये आम जनता से आव्हान किया है कि वे भीड़ भाड़ वाली जगह पर न जायें और सोशल डिस्टेंसिंग कापालन करें। साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से कहा है कि वे अनिवार्य रूप से मास्क लगायें। मास्क नहीं लगाने वालों के विरूद्ध धारा 144 के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी तथा 200 रुपये का फाइन लगाया जायेगा। साथ ही प्रकरण भी दर्ज किया जायेगा। कलेक्टर ने आमजन से आव्हान किया है कि ऐसी स्थिति निर्मित न हो। सभी लोग टीका लगवायें और मास्क लगाकर घर के बाहर निकलें।