उज्जैन ।कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिले के समस्त आधार सुपरवाइजरों को निर्देश दिये हैं कि आजादी के महोत्सव की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एमपीएसईडीसी स्टेट रजिस्ट्रार आधार पंजीयन एवं अपडेशन के अन्तर्गत आधार केन्द्रों पर समूह/वर्ग के लिये 27 दिसम्बर से 22 जनवरी 2022 तक प्रत्येक सप्ताह में आधार पंजीयन एवं अपडेशन का कार्य किया जाना प्रस्तावित है। 27 दिसम्बर से एक जनवरी तक वरिष्ठ नागरिकों के लिये, 3 से 8 जनवरी तक दिव्यांगजनों के लिये, 10 से 15 जनवरी तक ट्रांसजेण्डर/किन्नर वर्ग के लिये, 17 से 22 जनवरी तक जीरो से पांच आयुवर्ग के लिये आधार पंजीयन एवं अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक किया जाये।
एनपीएसईवीसी रजिस्ट्रार के माध्यम से संचालित आधार सुपरवाइजरों को कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि उक्तानुसार 27 दिसम्बर से 22 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आधार पंजीयन एवं अपडेशन का कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। उपरोक्त गतिविधि के फोटो एवं निर्धारित रूपरेखा अनुसार किये गये पंजीयन एवं अपडेशन की जानकारी निर्धारित प्रारूप में प्रतिदिन ईमेल के जरिये दिया जाना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने कहा है कि उत्कृष्ट एवं प्रशंसात्मक कार्य करने वाले सुपरवाइजरों को विशेष पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी द्वारा प्रदान किये जायेंगे।