डी मार्ट स्टोर की जाच कर खाध्य समाग्री के नमुने लिए गए।

उज्जैन 29 दिसंबर ।कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण किये जाकर खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है। आज 29 दिसंबर को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा डीमार्ट स्टोर की जांच की गई और खाद्य पदार्थ काजू, हींग, फिंगर पापड़, बेसन, हेल्थ साईन सनफ्लावर आईल के नमूनें लिये जाकर राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गये।

पूर्व में एफएसएसएआई नईदिल्ली से प्राप्त निर्देश पर खाद्य तेलों के सर्विलेंस नमूनें लिये जाकर मुम्बई लेब भेजे गये थे, जिनकी रिपोर्ट के आधार पर खाद्य तेल के नमूनें लिये जाने के निर्देश पर प्राप्त होने पर हेल्थ साईन ब्राण्ड सनफ्लावर तेल का नमूना लेकर मौके पर कुल 220 लीटर (200 पाउच) को रिपोर्ट प्राप्त होने तक जप्त कर विक्रय से प्रतिबंधित किया गया हैं।