उज्जैन। युवा कल्याण औदीच्य ब्राह्मण समिति, उज्जैन द्वारा औदीच्य ब्राह्मण समाज का 23 वाँ युवक-युवती सम्मेलन स्थानीय औदीच्य ब्राह्मण धर्मशाला, चिंतामण रोड़, उज्जैन में भव्य रूप में रविवार 26 दिसम्बर को आयोजित किया गया, इस परिचय सम्मेलन में 100 से अधिक रिश्ते तय हुए हैं।
समिति द्वारा समाज के 800 से अधिक युवक एवम युवती की प्रविष्ठी ‘नव-सृजन’ पुस्तिका में समाहित किया गया एवम विमोचन मुख्य अतिथि डॉ संतोषजी पंड्या, श्री वासुदेवजी रावल, रविजी ठक्कर, उद्धवजी जोशी, श्री भगवान सिंहजी शर्मा, महेशजी ज्ञानी, मालवी कवियत्री श्रीमती माया मालवेन्द्र बधेका एवम समिति सदस्यों एवम वरिष्ठजनों की उपस्थिति में की गई।
सम्पूर्ण भारतवर्ष से उज्जैन पहुंचे औदीच्य समाजजनों, अभिभावक युवक एवम युवतियों ने आयोजन में उपस्तिथि दर्ज की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरिमामयी कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वेबसाइट एवम फेसबुक पर लाइव प्रसारण भी किया गया।