साइबर ठगी से रहे सावधान । उज्जैन सायबर सेल ने की एडवायजरी जारी।

उज्जैन साइबर सेल ने आज एक एडवायजरी जारी कर डिजिटल पेमेंट को लेकर होने वाली धोका धड़ी से सावधान करते हूए जनता को सतर्कतापूर्वक डिजिटल पेमेंट करने वाली नकली ऐप को कैसे पहचाने इसके लिए एडवायजरी जारी की है । आज के समय मे डिजिटल ऐप के माध्यम से पैसे का लेन देन आम बात होगई है ।समाज के हर वर्ग में मोबाइल ऐप के द्वारा पेसो का लेन देन किया जाता है । लेकिन इसमें कैसे सावधानी बरती जाए।इसी जानकारी को उज्जैन पुलिस आई टी सेल के द्वारा दी गई । साइबर सेल उज्जैन के संज्ञान में आया की पे, टी, एम, ऐप की आड़ में एक नकली ऐप (पे टी एम स्पूफ)के जरिये लोगो के साथ ठगी की जारही है । इन नकली एप्लिकेशन को कैसे पहचानें इसके लिए सायबर सेल उज्जैन ने पोस्टर जारी करके आम जन को ऐसी धोका धड़ी से कैसे बचा जाए बताया है।